उत्तराखंड में अब ई-केवाईसी की लंबी लाइनों से राहत मिलने वाली है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून ने एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसकी बदौलत राज्य के 54 लाख से ज्यादा लोग अपने घर बैठे ही ई-केवाईसी पूरी कर सकेंगे। विभाग इसे अगले एक-दो दिनों में लॉन्च करने की तैयारी में है।

फिलहाल पूरे प्रदेश में ई-केवाईसी के लिए लोगों को राशन डीलर की ई-पॉस मशीन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसके कारण कई जिलों में भारी भीड़ और असुविधा हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 95.16 लाख लाभार्थियों में से अब तक सिर्फ 41.09 लाख लोगों ने ही ई-केवाईसी करवाई है। जबकि 54 लाख से अधिक लोग अभी भी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं।

नया मोबाइल ऐप इस परेशानी को खत्म करेगा—अब लोग बिना दुकान गए, अपने फोन से ही पहचान सत्यापित कर पाएंगे। खास बात यह है कि ऐप में सत्यापन अंगूठे के बजाय आइरिस स्कैन (आंखों की पुतली) से होगा, जिससे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

ऐप में राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी भी एक क्लिक में उपलब्ध होगी—जैसे कितनी यूनिट हैं, कितना राशन मिला, कितना बाकी है आदि। विभाग का कहना है कि ऐप लगभग तैयार है और जल्द ही जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version