गोवा के एक लोकप्रिय नाइट क्लब में रविवार देर रात लगी भीषण आग में उत्तराखंड के पाँच युवकों की मौत हो गई। ये सभी उस क्लब में बतौर कर्मचारी काम करते थे और हादसे के समय ड्यूटी पर मौजूद थे। घटना ने उत्तराखंड के दो जिलों—चंपावत और टिहरी—के परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
देर रात क्लब में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। धुएँ और आग की लपटों के बीच कर्मचारी बाहर निकल नहीं पाए।
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी समय लगा, लेकिन तब तक कई कर्मचारी बुरी तरह झुलस चुके थे।
जिन पाँच लोगों की मौत हुई, वे सभी उत्तराखंड के थे
-
मनीष सिंह – निवासी चंपावत
-
जितेंद्र सिंह – निवासी टिहरी
-
सतीश सिंह – निवासी टिहरी
-
सुमित नेगी – उत्तराखंड (जिला जानकारी प्रतीक्षित)
-
सुरेंद्र सिंह – उत्तराखंड (जिला जानकारी प्रतीक्षित)
इन सभी की उम्र 22 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। परिवारों को सूचना मिलने के बाद से घरों में कोहराम मचा हुआ है।
परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़
पुलिस और प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया गया है कि कुछ युवक परिवार की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए गोवा में काम कर रहे थे।
उनके घरों में मातम पसरा है—परिजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं।
जांच शुरू, जिम्मेदारी पर सवाल
गोवा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। कई सवाल उठ रहे हैं:
-
क्या क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का पालन हुआ था?
-
क्या इमरजेंसी एग्जिट सही हालत में थे?
-
क्या कर्मचारियों को आग लगने पर सुरक्षा उपायों की ट्रेनिंग दी गई थी?
अगर लापरवाही पाई गई, तो क्लब मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उत्तराखंड भेजा जाएगा
सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है। शवों को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्तराखंड भेजा जाएगा।


