सल्ट क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद 161 जैलेटिन ट्यूबों के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में पूरा रहस्य उजागर कर दिया। विशेष जांच टीमों ने मंगलवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर विस्फोटक सामग्री के स्रोत और उसके स्कूल परिसर के पास पहुंचने की पूरी कहानी सामने रख दी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संभावित खतरे के टलने पर राहत महसूस की है।
21 नवंबर को स्कूल के पास मिली थी विस्फोटक सामग्री
21 नवंबर की रात राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डभरा के समीप झाड़ियों में बड़ी मात्रा में जैलेटिन ट्यूब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। विस्फोटक पदार्थ मिलने पर सल्ट थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4(क) और 288 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने एएसपी हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार विशेष टीमें बनाई। बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एलआईयू, आईआरबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान भी चलाया।
चंपावत निवासी ठेकेदार गिरफ्तार, कबूली पूरी कहानी
पुलिस ने मंगलवार को प्रशांत कुमार बिष्ट (35), निवासी गरसारी, पाटी चंपावत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि 2016–17 में वह तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका ले चुका था। वर्ष 2018 में चट्टान काटने के काम में उसके पार्टनर लवी ने किसी से जैलेटिन ट्यूब मंगाई थीं, लेकिन काम पूरा होने के बाद यह सामग्री कमरे में ही पड़ी रह गई।
कमरा खाली करते समय मजदूरों ने गलती से झाड़ियों में फेंक दीं ट्यूबें
प्रशांत ने बताया कि वह जिस कमरे में ठहरता था, वह 6–7 वर्षों तक खाली नहीं किया गया था। जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उससे संपर्क किया, लेकिन ठेकेदार के न आने पर कमरे का ताला तोड़कर सफाई कराई गई। सफाई करने वाले मजदूरों ने कमरे में पड़ी पुरानी सामग्री—जिसमें जैलेटिन ट्यूब भी शामिल थीं—को अनजाने में झाड़ियों में फेंक दिया।
मकान मालिक को यह जानकारी नहीं थी कि यह सामान विस्फोटक है।
जांच आगे भी जारी
अल्मोड़ा पुलिस ने मामले का समाधान कर तत्काल खतरा टाल दिया है। प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद अब पुलिस इस प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं, संपर्कों और संभावित सहयोगियों की भी जांच कर रही है ताकि कोई कड़ी छूट न जाए।
एसएसपी की पुष्टि
“जिलेटिन की 161 छड़ जिस व्यक्ति की थीं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।”
— देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा


