अल्मोड़ा जिले से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों से भरी कार शनिवार (22 नवंबर 2025) शाम करीब 7 बजे रानीकृष्णा मार्ग पर रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और शिप्रा नदी में समा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार के खाई में गिरने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल खैरना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खैरना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू के लिए पहुंचे। अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के बावजूद रेस्क्यू टीम ने रस्सियों की मदद से खाई में उतरकर सभी चारों शिक्षकों को बाहर निकाला।
रेस्क्यू के बाद सभी को तुरंत खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों – डॉ. सुरेंद्र भंडारी, डॉ. पुष्कर भैसोड़ा और डॉ. संजय बिष्ट (तीनों अल्मोड़ा निवासी) ने प्राथमिक जांच के बाद तीन शिक्षकों को मृत घोषित कर दिया। केवल एक शिक्षक मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में जीवित बचे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को तुरंत सूचना दे दी है। मृतकों की शिनाख्त अभी पूरी तरह सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन सभी अल्मोड़ा क्षेत्र के शिक्षक बताए जा रहे हैं।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को सबसे पहले गरमपानी सीएचसी ले जाया गया था, बाद में खैरना और फिर हल्द्वानी रेफर किया गया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और तीखा मोड़ कारण बताया जा रहा है।


