Wednesday, December 31

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए एक मई को आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलने वाला है। तीर्थयात्री अब सात मई से आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इस बार केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग इस बार आईआरसीटीसी के माध्यम से की जा रही है। सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए 7 मई तक टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। 8 अप्रैल को आईआरसीटीसी ने 25 से 30 अप्रैल तक बुकिंग स्लॉट खोला था। जिसमें एक ही दिन में सभी टिकट बुक हो गई थी। इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरा बुकिंग स्लॉट खोला गया था। इसमें एक से सात मई तक की टिकट भी एक ही दिन में फुल हो गई थीं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रवि शंकर ने बताया कि सात मई से आगे की यात्रा के लिए एक मई से हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी। टिकट बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर ही हेली सेवा की टिकट बुक हो सकेंगे। 90 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी जबकि इमरजेंसी कोटे के तहत 10 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑफलाइन की जाएगी।

12 घंटे रोजाना संचालित होने वाली हेली सेवा में तीन-तीन घंटों के चार स्लाट बनाए गए हैं। जिसमें यात्रियों को उनके स्लाट के अनुसार ही सेवा मिलेगी। अगर यात्री किसी कारण से तय स्लाट के समय अंतराल में नहीं पहुंच पाता है, तो उसको अगले स्लाट का मौका उसी टिकट पर नहीं दिया जाएगा। टिकटों को रद भी नहीं किया जाएगा। एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे। हेली सेवा का टिकट रद्द करने पर भुगतान भी ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version