देहरादून में चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारकर स्पा मालिक, संचालक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित स्पा में “स्पेशल सर्विस” के नाम पर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चला रहे थे। वे Just Dial जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर मोटी रकम लेकर युवतियां उपलब्ध कराते थे। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके से कुल आठ युवतियों को रेस्क्यू किया गया, जिन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में स्पा मालिक अनुज सिंह (निवासी: भांकला, सहारनपुर), संचालक सागर चौधरी (निवासी: छिदबना, सहारनपुर) तथा ग्राहक अभय नयन और विपिन धनकड़ (दोनों निवासी: मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, बिजनौर) शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह के गैरकानूनी कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

