Wednesday, December 31

पटना। चुनावी रणनीतिकार से नेता बनने की ओर बढ़ रहे प्रशांत किशोर ने पिछले दो साल से बिहार में पदयात्रा करते हुए बुधवार (2 अक्टूबर) गांधी जयंती के अवसर पर अपनी नई पार्टी ‘जन सुराज’ का ऐलान कर दिया है। इस नई पार्टी का पहला अध्यक्ष विदेश सेवा से सेवानिवृत्त IFS अधिकारी मनोज भारती को बनाया गया है। मनोज भारती, जो बिहार के मधुबनी जिले से आते हैं और दलित समाज से संबंध रखते हैं, मार्च 2025 तक पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे।

IIT पास आउट मनोज भारती: 1988 बैच के IFS अधिकारी
मनोज भारती की शिक्षा प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय से हुई है। उन्होंने कानपुर IIT से बीटेक और दिल्ली IIT से एमटेक की डिग्री हासिल की। 1988 में UPSC परीक्षा पास कर वे भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी बने। अपने करियर के दौरान वे इंडोनेशिया, बेलारूस, यूक्रेन और तिमोर-लास्ते में भारत के राजदूत रहे। भारती ने कई देशों में विभिन्न पदों पर कार्य किया और विदेश सेवा से जुड़ी कई किताबें भी लिखी हैं।

प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को बताया ‘ज्यादा काबिल’
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में पार्टी के ऐलान के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पार्टी में किसी पद पर नहीं रहेंगे। जब लोगों ने कहा कि पार्टी का संचालन करने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है, तो किशोर ने जवाब दिया कि मनोज भारती उनसे ज्यादा काबिल और शिक्षित व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि भारती ने UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर IFS की नौकरी हासिल की, जो उनके बस की बात नहीं थी।

प्रशांत किशोर की नई पार्टी के साथ बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है, और आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘जन सुराज’ बिहार की राजनीति में कैसे अपना स्थान बनाती है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version