Wednesday, December 31

भारत-रूस के रक्षा संबंधों के सभी पहलुओं पर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8-10 दिसंबर तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव 10 दिसंबर को मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी, जिसमें सैन्य सहयोग और औद्योगिक साझेदारी शामिल है। इसके अलावा, दोनों नेता वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। रक्षा मंत्री सिंह 9 दिसंबर को कलिनिनग्राद के यंत्र शिपयार्ड से नए बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट (युद्धपोत) आईएनएस तुशील को भी नौसेना में शामिल करेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version