नए साल की शुरुआत उत्तराखंड के हजारों परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाली है। प्रदेश में 12,856 परिवारों को अपना पक्का घर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) ने इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं।
उडा की योजना के तहत 31 दिसंबर तक कुल 15 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नए साल की शुरुआत में ही लाभार्थियों को उनके सपनों का आशियाना सौंपा जा सके। इनमें से 9 परियोजनाएं ऐसी हैं, जो नए साल के शुरुआती दिनों में ही पूरी होकर आवंटन के लिए तैयार होंगी।
प्रमुख सचिव आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम ने भी निर्देश दिए हैं कि नए वर्ष में इन आवासीय परियोजनाओं का आवंटन और कब्जा प्रक्रिया बिना देरी पूरी की जाए। सभी परियोजनाओं में पहले ही लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है।
अब अगला चरण लाभार्थियों को घरों का वास्तविक कब्जा सौंपने का है, जिसकी प्रक्रिया स्थानीय विकास प्राधिकरणों के माध्यम से शुरू की जाएगी। इससे न केवल लोगों को सुरक्षित आवास मिलेगा, बल्कि शहरी विकास को भी गति मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं से मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रदेश में आवासीय सुविधाओं का दायरा और मजबूत होगा।

