बदरीनाथ हेलीपैड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब थंबी एविएशन का एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अनियंत्रित हो गया। घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने थंबी एविएशन की सभी हेली सेवाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पंखे हेलीपैड पर खड़े एक वाहन से टकरा गए, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यह घटना उत्तरकाशी के गंगनानी में चार दिन पहले हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सामने आई है, जिससे हेलीकॉप्टर सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
थंबी एविएशन फिलहाल फाटा हेलीपैड से केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करती थी। DGCA द्वारा सेवाएं रोके जाने के बाद अब थंबी से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा जैसे स्थानों से अन्य कंपनियों की हेली सेवाओं में स्थानांतरित किया जाएगा।
केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की है कि जब तक DGCA की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक थंबी एविएशन की ओर से किसी भी प्रकार की हेली सेवा संचालित नहीं की जाएगी।