बुधवार से चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है। देशभर से हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन को रवाना हो रहे हैं। यात्रा में शामिल होने से पहले तीर्थयात्रियों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। खास तौर पर, ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इनके बिना कोई भी वाहन यात्रा मार्ग पर नहीं जा सकेगा।
ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए तीर्थयात्रियों को पहले पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद नजदीकी एआरटीओ कार्यालय में जाकर ग्रीन कार्ड बनवाया जा सकता है। यह प्रक्रिया greencard.uk.gov.in पोर्टल पर लॉग इन करके पूरी की जा सकती है।
अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के चालकों को पर्वतीय मार्गों के लिए वैध लाइसेंस बनवाना आवश्यक है। साथ ही वाहन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सूची और उनके मोबाइल नंबर का सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया गया है।
इस बार यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है। राज्यभर से करीब 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) और बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) को भी पहली बार यात्रा में सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।
यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए 624 सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह ड्रोन निगरानी के लिए लगाए गए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से 10 एडिशनल एसपी, 28 सीओ, 64 इंस्पेक्टर, 387 सब इंस्पेक्टर, सैकड़ों कांस्टेबल, होमगार्ड, पीआरडी जवान और पैरा मिलिट्री की 6 कंपनियां तैनात की गई हैं।
संभावित आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ की 58 टीमें विभिन्न स्थलों पर मुस्तैद हैं। जल मार्गों की निगरानी के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग और श्रीनगर में जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी लगाई गई हैं। आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात हैं।
इसके साथ ही अति आवश्यक सेवाओं को यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने देने के निर्देश जारी किए गए हैं। यातायात प्रभावित होने की स्थिति में ऐसे वाहनों को प्राथमिकता देकर आगे बढ़ाया जाएगा।