देहरादून : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को आने वाले जन्मदिन के अवसर पर श्री बदरीनाथ–केदारनाथ धाम समेत श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी। यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दी।
सेवा पखवाड़ा: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष आयोजन
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक पूरे प्रदेश में “सेवा पखवाड़ा” के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान राज्यभर में निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित होंगी:
-
आपदा राहत कार्यक्रमों की समीक्षा
-
स्वच्छता अभियान
-
पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां
-
रक्तदान शिविर
-
दिव्यांग सहायता शिविर
-
बहुउद्देशीय जनसेवा शिविर
मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी
हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, और समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष वेदिक अनुष्ठान, आरती, और पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा:“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश एक ऐसे यशस्वी, ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। बीकेटीसी और प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु और सफल नेतृत्व की कामना करते हुए यह विशेष आयोजन किया जाएगा।”
धार्मिक और राष्ट्रीय भावना का संगम
इस आयोजन को धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ एक राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में भी देखा जा रहा है। उत्तराखंड की धार्मिक आस्थाओं और देश की राजनीति के इस सुंदर समागम से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व न केवल राजनीतिक है, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रेरणा भी बन चुका है।
