उत्तरकाशी। उत्तराखंड जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। सरकार की प्राथमिकता प्रभावितों को शीघ्र और समुचित सहायता पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ हर स्तर पर कार्य कर रही है ताकि किसी भी जरूरतमंद को मदद में देरी न हो।
