अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप और कथित ब्लैकमेलिंग प्रकरण में चर्चा में आईं सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर देहरादून पहुंच चुकी हैं। सोमवार को वह विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगी। सोशल मीडिया पर अंकिता हत्याकांड को लेकर उर्मिला द्वारा साझा किए गए ऑडियो क्लिप की अब आधिकारिक जांच की जाएगी।
बीते कुछ दिनों से उर्मिला सनावर सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ रही थीं और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। हरिद्वार पुलिस ने उनके सहारनपुर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। उर्मिला का घर थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोविंद नगर मोहल्ले में स्थित है।
पूर्व में हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के विधायक रहे सुरेश राठौर से विवाह के बाद उर्मिला सनावर सुर्खियों में आई थीं। हाल ही में उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाई और इस हत्याकांड में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया।
29 दिसंबर को उर्मिला द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से लगाए गए आरोपों के बाद मामला और तूल पकड़ गया। इसी के बाद वह सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आईं। पुलिस ने उनके बयान और सबूतों के लिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद मिलने के कारण नोटिस जारी किया गया।
इस पूरे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी की शिकायत पर डालनवाला थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि दोनों ने जानबूझकर भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर छवि धूमिल करने और सामाजिक अशांति फैलाने की साजिश रची। शिकायत में कांग्रेस, यूकेडी और आम आदमी पार्टी को भी इस कथित साजिश से जोड़ते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। उर्मिला सनावर इससे पहले कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।

