गृह विभाग ने राज्य पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
जारी सूची के अनुसार, आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें एसपी फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन से पुलिस मुख्यालय का चार्ज हटा दिया गया है, हालांकि प्रोविजनिंग एंड मॉडर्नाइजेशन की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहेगी।
पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस बनाया गया है। आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी का प्रभार हटाकर यह जिम्मेदारी आईजी अरुण मोहन जोशी को सौंपी गई है। कृष्ण कुमार वीके के पास अब केवल पुलिस दूरसंचार विभाग रहेगा। आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीएपी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार नियुक्त किया गया है।
आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी का चार्ज हटाया गया है, जबकि उनके अन्य विभाग यथावत रखे गए हैं। इसी तरह आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी की जिम्मेदारी हटाई गई है, बाकी प्रभार पहले जैसे ही रहेंगे। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी भी दी गई है।
डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर उन्हें एसडीआरएफ का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय, आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस और आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों के बाद राज्य के पुलिस प्रशासनिक ढांचे में नई जिम्मेदारियों के साथ कामकाज को और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
