त्तराखंड के नैनीताल ज़िले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टूरिस्टों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा ज्योलीकोट के मटियाली बैंड क्षेत्र में हुआ, जो अपनी तीखी ढलानों और घुमावदार सड़कों के लिए जाना जाता है।
दिल्ली से आए थे श्रद्धालु, कैंची धाम से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, वाहन में ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे। यह सभी श्रद्धालु दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र से बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम दर्शन के लिए उत्तराखंड आए थे। दर्शन के बाद वे देर रात दिल्ली लौट रहे थे।
करीब रात 12:30 बजे, जब वाहन ज्योलीकोट के मटियाली बैंड के पास पहुंचा, तो अचानक ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में जा समाई।
रातभर चला रेस्क्यू अभियान
हादसे की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। अंधेरे और दुर्गम इलाके के बावजूद पुलिस और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
सभी घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।
हरियाणा निवासी ड्राइवर समेत दो की मौत
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ड्राइवर सोनू सिंह (रोहतक, हरियाणा) और टूरिस्ट गौरव बंसल को मृत घोषित कर दिया।
बाकी 14 यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
तेज़ ढलान और बेकाबू वाहन बनी वजह
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह वाहन का बेकाबू होना और सड़क की तीखी ढलान मानी जा रही है।
मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

