दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान हरिद्वार में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी किया है। यह प्लान 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा। इन आठ दिनों के दौरान नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करें।
ज्वालापुर क्षेत्र
-
नो-एंट्री (8 AM–10 PM): जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेल चौकी और सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी और लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-
पार्किंग स्थल: ज्वालापुर इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन, भाईचारा होटल के पास और डॉ. चंदेला अस्पताल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
-
ट्रैफिक नियंत्रण: सेक्टर-2 बैरियर, दुर्गा चौक, श्रीराम चौक और मैदानियान क्षेत्र में विशेष पुलिस तैनाती रहेगी।
-
वन-वे सिस्टम: जरूरत पड़ने पर बीएचईएल और सेक्टर-2 से आने वाले वाहनों को टिबड़ी मार्ग से पुराने रानीपुर मोड़ तक वन-वे चलाया जाएगा।
नगर कोतवाली क्षेत्र
-
नो-एंट्री: सूखनदी तिराहा से भीमगोड़ा बैरियर तक लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
-
प्रतिबंध: वेदनिकेतन तिराहा से श्मशान घाट मार्ग पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा प्रतिबंधित।
-
पार्किंग: ऋषिकुल मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है।
-
चेकिंग: भीमगोड़ा बैरियर, वेदनिकेतन और पंतद्वीप गेट पर सख्त जांच।
कनखल क्षेत्र
-
नो-एंट्री: सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक सभी लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद।
-
पार्किंग: कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक तक नहर पटरी मार्ग के किनारे स्थान निर्धारित।
-
डायवर्जन: ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर वाहनों को शंकर आश्रम और रामदेव पुलिया मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
रानीपुर क्षेत्र
-
नो-एंट्री: चिन्मय चौक से शिवालिकनगर, बसपा तिराहा और सलेमपुर चौक तक लोडिंग वाहन प्रतिबंधित।
-
पार्किंग: चिन्मय डिग्री कॉलेज और सीआईएसएफ गेट के पास पार्किंग स्थल तय।
-
चेकिंग: शिवालिकनगर चौक और बसपा तिराहा पर विशेष निगरानी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहन का उपयोग करें।
नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर टोइंग कार्रवाई की जाएगी।

