पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के हलूणी गांव में रविवार सुबह मातृसाहस का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। खेत में घास काट रही 23 वर्षीय युवती प्रिया नेगी पर अचानक झाड़ियों से निकलकर एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने अपने पंजों से प्रिया को दबोच लिया और घसीटने की कोशिश करने लगा।
बेटी की चीख सुनकर पास के खेत में मौजूद मां शोभा देवी (55) दौड़कर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बिना देर किए उसी दरांती से गुलदार पर वार करना शुरू कर दिया, जिससे वह घास काट रही थीं। कुछ सेकेंड तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुलदार पीछे हट गया और जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।
संघर्ष में प्रिया के हाथ, पैर और पीठ पर गहरे पंजों के निशान आए, लेकिन उनकी जान बच गई। ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।
घटना के बाद गांव में शोभा देवी की बहादुरी की सराहना हो रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हालचाल लिया और वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश दिए।
बीते तीन महीनों में पौड़ी जिले में गुलदार और बाघ के हमलों में पांच लोगों की मौत और दस लोग घायल हो चुके हैं। आसपास के कई गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है।

