उत्तराखंड में शनिवार को शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होंगे। एक साल के अंतराल के बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है। शाम को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
डीएवी कॉलेज में सीधी टक्कर
राज्य के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय जरूर है, लेकिन मुख्य टक्कर एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच मानी जा रही है। यहां 4756 छात्राएं और 4285 छात्र वोट डालेंगे। कॉलेज में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें आधे छात्राओं और आधे छात्रों के लिए रहेंगे।
डीबीएस कॉलेज में 32 प्रत्याशी मैदान में
डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छह पदों पर चुनाव हो रहा है। कुल 32 प्रत्याशी मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला करने के लिए 1588 छात्र-छात्राएं वोट करेंगे।
एमकेपी कॉलेज में महिला मतदाताओं का उत्साह
एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष समेत छह पदों पर चुनाव होगा। 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां की 1358 छात्राएं वोट डालेंगी। वोटिंग के लिए चार कक्षों में बूथ बनाए गए हैं।
अन्य कॉलेजों में भी तैयारी पूरी
राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर और अन्य सरकारी कॉलेजों में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर जोश है। यहां 1071 छात्र-छात्राएं 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन कॉलेजों में भी चार बूथ बनाए गए हैं।

