राज्य सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) दिवस को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बृहस्पतिवार को गृह सचिव शैलेश बगौली ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गृह सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी विभिन्न मंचों के जरिए लोगों को जागरूक करें और उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे विवाह पंजीकरण अनिवार्य रूप से यूसीसी के अंतर्गत कराएं। इस अवसर पर सभी जिलों में जनजागरूकता कार्यक्रम और विशेष शिविर भी आयोजित होंगे।
बैठक में बताया गया कि फिलहाल विवाह पंजीकरण में बागेश्वर (63%), चंपावत (60%), रुद्रप्रयाग (58%), पौड़ी (50%), उत्तरकाशी और चमोली (49%) आगे हैं। अन्य जिलों से भी प्रगति तेज करने को कहा गया।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से विवाह पंजीकरण को गति देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सभी जिलाधिकारियों ने अपने जिलों की प्रगति और चुनौतियों की जानकारी साझा की। इस दौरान अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती भी मौजूद रहीं।

