उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की 2100 रिक्तियों पर होने वाली भर्ती में अब एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन का अवसर मिलेगा। धामी कैबिनेट ने भर्ती नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नए संशोधन के अनुसार 1 सितंबर 2017 से अक्टूबर 2019 बैच तक एनआईओएस से डीएलएड करने वाले उम्मीदवार भी पात्र माने जाएंगे। इससे पहले 2023 की भर्ती में केवल दो वर्षीय डीएलएड को ही अनिवार्य योग्यता माना गया था, जिसके चलते एनआईओएस अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया था।
इस फैसले को चुनौती देते हुए उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि एनआईओएस से प्राप्त डीएलएड भी मान्य है। इसके बाद निदेशालय ने काउंसलिंग प्रक्रिया में एनआईओएस अभ्यर्थियों को शामिल किया। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग आगे भी ऐसे पात्र अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित कर सकेगा।
सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) को भी अवसर
कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि भर्ती प्रक्रिया में सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। ये वे उम्मीदवार हैं जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए पात्र हैं।
अक्टूबर से शुरू हो सकती है भर्ती
जानकारों का मानना है कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर तक 2100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह बदलाव न सिर्फ योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर देगा, बल्कि न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में भी अहम कदम है।

