कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने बहुचर्चित 2016 स्टिंग ऑपरेशन केस में नोटिस जारी किया है। उन्हें इसी माह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें, वर्ष 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था, जिसमें आरोप लगे थे कि सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही थी। इस वीडियो ने राज्य की राजनीति में भूचाल मचा दिया था और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।
सीबीआई इस मामले में रावत को पहले भी कई बार नोटिस भेज चुकी है। अब एक बार फिर उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
रावत का तंज – ‘लंबे समय बाद सीबीआई को मेरी याद आई’
नोटिस मिलने के बाद हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा – “लंबे समय बाद सीबीआई के दोस्तों को मेरी याद आई है। लगता है चुनाव नजदीक हैं। भाजपा के साथ सीबीआई ने अपनी स्वतंत्रता का समझौता कर लिया है। केंद्र सरकार अब भी मानती है कि हरीश रावत चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकता है।”
रावत ने यह भी बताया कि फिलहाल सितंबर तक वह यात्रा की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने सीबीआई से अक्तूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह का समय मांगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग देंगे और सीबीआई मुख्यालय में उपस्थित होंगे।

