मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राउंड जीरो पर उतरकर उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों पर शीघ्र यातायात बहाल करने और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मसूरी रोड, किमाड़ी और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर काम करते हुए प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां आवागमन बाधित है, वहां प्राथमिकता से वैकल्पिक मार्ग और राहत शिविर स्थापित किए जाएं। उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का जायजा लेने के बाद पुजारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, डीएम सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

