गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित होने वाली भव्य परेड में उत्तराखंड की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस झांकी में देवभूमि के आध्यात्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक वैभव की झलक दिखाई देगी।
इस वर्ष राज्य ने अपनी झांकी को ‘अष्ट तत्व व एकत्व’ की थीम पर तैयार किया है, जो आठ तत्वों की समरसता और एकता की भावना को दर्शाती है। झांकी में उत्तराखंड के दिव्य धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य, पारंपरिक संस्कृति और सतत विकास की प्रगति को प्रस्तुत किया जाएगा।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा विचार-विमर्श के बाद देशभर से चुने गए आठ राज्यों में उत्तराखंड की झांकी को भी अंतिम रूप से चयनित किया गया है। यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
विभाग के संयुक्त निदेशक व झांकी के नोडल अधिकारी के.एस. चौहान के निर्देशन में झांकी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 14 सदस्यीय लोक कलाकारों का दल ‘एकता परेड’ में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर उत्तराखंड की जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।

