राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य के युवा हमेशा से ही सैन्य क्षेत्रों में जाने को लालायित रहते हैं। राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि निवासी प्रभात रावत की, जो बीते शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पगबाधा पार कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रणबीर के साथ एनिमल में नजर आयी रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी बनी नेशनल क्रश… 7 लाख से बढ़कर 2.7 मिलियन हुए फॉलोअर्स

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात मूलतः रुमसी गाँव निवासी है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले प्रभात ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अगस्त्यमुनि से की है। तदोपरांत उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आईएमए देहरादून में प्रवेश लिया जहां चार वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद वह भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इस दौरान वहां मौजूद उनके माता-पिता ने उनके कंधों पर सितारे सजाकर स्वयं बेटे को भारतीय सेना को समर्पित किया। आपको बता दें प्रभात के माता पिता दोनों ही शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएँ दे रहे है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version