अतीक अहमद हत्याकांड के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों को लेकर उत्तराखंड में भी पुलिस एक ऐक्शन शुरू हो गया है। सीएम योगी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने को पुलिस ने प्लान बनाया है। उत्तराखंड के पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचुर गांव में गश्त और पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में सभी तरह की सुरक्षा कैटेगरी वाले वीआईपी या वीवीआईपी की सुरक्षा भी सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अतीक अहमद हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में रहने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पौड़ी जिले में स्थित पंचुर गांव में रहने वाले परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे थे

इसी के बाद जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड पर आ गया। सीएम योगी के परिजनों के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए थे। अब पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यमकेश्वर थाने को उनके गांव में विशेष पेट्रोलिंग करने और सुरक्षा की मानिटरिंग करने को कहा गया है। इसके अलावा सीओ श्रीनगर को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव में सुरक्षा को लेकर मानिटरिंग के लिए कहा गया है। एसएसपी पौड़ी, श्वेता चौबे ने बताया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा को लेकर विशेषतौर से सतर्कता बरती जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version