ईपीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। ईपीएफ विभाग ने सेवानिवृत होने वाले ईपीएस कर्मचारियो को उनके रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन देने की पहल आरंभ की है। इसी क्रम में क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय ने एक से 10 अगस्त के बीच 58 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कुल 24 कर्मचारियों को उनके पेंशन भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं।

क्षेत्रीय आयुक्त धनवंत सिंह ने बताया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ईपीएफओ ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी शुरुआत गुजरात, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों मे पायलट आधार पर की गई है। इसके सफल होने के पश्चात इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे पेंशनरों को उत्तम सेवा मिलेगी। 

क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि सभी को पेंशन जारी करने का लक्ष्य “आजादी के अमृत महोत्सव” के समापन माह में तीन माह पहले निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने में कार्यालय के 12 स्टाफ ने निरंतर संस्थान और ईपीएफ सदस्यों से संपर्क कर संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version