मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जगद्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने यहां जगतगुरु आश्रम में शंकराचार्य से कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने तीर्थटन मंत्रालय बनाने की बात रखी वहीं भगवानपुर में बुग्गावाला स्थित नौकराग्रंट में फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना लागू की जा रही है।

इस योजना से करीब 25 हजार युवाओं को लाभ होगा। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण कर कहा कि इससे आसपास के करीब 200 परिवारों को रोजगार मिल रहा है। वहीं इस प्लांट से क्षेत्र को मशरूम के क्षेत्र में नई पहचान भी मिलेगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुग्गावाला क्षेत्र स्थित नौकराग्रंट में एमबी फूड्स कंपनी के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बुग्गावाला क्षेत्र में 14 एकड़ में बने इस पॉलीहाउस से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा और प्लांट से मशरूम क्षेत्र में भी नई पहचान बनेगी।

कहा कि नेचर बेस्टो और एमबी फूड्स कंपनी अपने आसपास के करीब 200 परिवारों को रोजगार दे रही है। योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) के तहत हरिद्वार के लिए मशरूम उत्पादन का चयन किया हुआ है। इसी तरह अल्मोड़ा में खुबानी, बागेश्वर में कीवी, चंपावत में तेजपत्ता एवं मसाले, चमोली में मछली, देहरादून में बेकरी, नैनीताल में आडू, पौड़ी में माल्टा, रूद्रप्रयाग में चौलाई, टिहरी में अदरक, उत्तराकाशी में सेब, ऊधमसिंह नगर में आम और पिथौरागढ़ में हल्दी उत्पादन का चयन किया हुआ है।

इन योजनाओं के तहत प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिए 49 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसमें से 28 लाभार्थियों ने अपनी यूनिट लगा भी ली है। उन्होंने कहा आने वाले समय में मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना को लागू किए जाने की तैयारी है। इस योजना से 25 हजार युवाओं को लाभांवित किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version