जब कोई अपनों से दूर होता है तो आंखें छलक पड़ती हैं। एक शिक्षक से इतना लगाव बच्चों को हुआ कि उनका तबादला होने पर वह रोने लगे। बात हो रही है सीमांत विकासखंड जोशीमठ के जूनियर हाईस्कूल सलूड़ डुंग्रा विद्यालय के गणित व विज्ञान शिक्षक राजेश थपलियाल की।

वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल
वर्ष 2015 में इस विद्यालय में आए शिक्षक राजेश थपलियाल का सात साल बाद पदोन्नति के चलते तबादला हुआ तो छात्र फूट-फूटकर रो पड़े। शिक्षक और बच्चों के इस भावुक विदाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक छात्र-छात्राओं को भावुक होते हुए समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जल्दी ही कोई और विज्ञान व गणित का शिक्षक उन्हें पढ़ाने आएगा।

जूनियर हाईस्कूल सलूड़ डुंग्रा का मामला
शिक्षक राजेश थपलियाल की नियुक्ति वर्ष 2015 में विज्ञान व गणित के शिक्षक के रूप में जूनियर हाईस्कूल सलूड़ डुंग्रा में हुई। तब इस विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक कुल 61 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। यहां पर विज्ञान व गणित का शिक्षक न होने से सरकारी विद्यालय में छात्रों का दाखिला कराने से स्थानीय नागरिक संकोच करते थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version