पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोग चार साल, ग्यारह महीने कट्टर कांग्रेसी होते हैं, लेकिन चुनाव के एक महीने में कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट नहीं करते। सोमवार को यह बात उन्होंने बीते दिनों जयराम आश्रम में हुई कांग्रेसियों की बैठक को लेकर कहीं। उन्होंने कहा कि उस बैठक में कुछ ऐसे ही कांग्रेसी शामिल थे। हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपनी दावदेारी से सीधे-सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए उन्होंने कहा कि फिलवक्त उनके लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

आपको बता दें लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार सीट हरक सिंह रावत और हरीश रावत के लिए हॉट बनती जा रही है। हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत भी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने धर्मनगरी के एक आश्रम में कांग्रेसियों की जमात लगाई। हरक सिंह रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर उन्होंने कहा कि पहले हरिद्वार आकर कांग्रेस को मजबूत तो करें। जहां तक मेरे बड़ा दिल दिखाने की बात है तो वह बहुत बड़ा है, तभी तो हरक सिंह आज कांग्रेस में हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम लिए बिना कहा कि कुछ चेहरे भाजपा के मोहरे बन गए थे।

उन्हें उन्होंने तब भी उजाड़ू बल्द बताया था। वे लोकतंत्र की हत्या करने में भाजपा के साथ थे लेकिन कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें फिर से अपनाया। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और हरक सिंह की मुलाकात पर हरीश रावत ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की पक्षधर कांग्रेस से जुड़े हरक का कोई संबंध महाराष्ट्र के राज्यपाल से नहीं होना चाहिए।  भाजपा सरकार देश के माहौल को खराब करने पर तुली है। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर की यह पदयात्रा निकाली जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महंगाई के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार गाय और भैंस के थनों से निकलने वाले दूध पर जीएसटी लगा रही है। तो वह दिन भी दूर नहीं जब आम जनता को हवा पर भी जीएसटी का भुगतान करना पड़े। उन्होंने कहा महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस जल्द व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version