विधायक उमेश कुमार पर जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल की बड़ी कार्रवाई

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बता दें कि 26 जनवरी के दिन पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलीबारी की थी। उसे समय विधायक उमेश अपने दफ्तर में नहीं थे।

इस घटना के बारे में पता चलते ही विधायक उमेश कुमार भी अपने समर्थकों और पुलिस के सामने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर सड़क पर खुलेआम दौड़ पड़े थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया था।

अदालत में पेश करने के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि विधायक उमेश को जमानत मिल गई है।

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version