देहरादून में प्रेमनगर विंग सात के पास टी एस्टेट में 16 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी सीधे कोर्ट पहुंच गया। वहां उसने कोर्ट में पेश होनी की कोशिश की। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भी एक सरकारी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र विंग सात में टी एस्टेट के जंगल की है। घटना का पता उस वक्त लगा जब एसीजेएम कोर्ट में एक युवक पहुंचा। उसने कहा कि वह एक लड़की हत्या करके आया है। उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। न्यायालय में मामले की कोई सूचना नहीं थी।

ऐसे में वहां मौजूद गारद को उसे सौंप दिया गया। उसने कहानी बताई तो पुलिस ने प्रेमनगर थाने में संपर्क किया। वहां से पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपी को मौके पर लेकर जाया गया। मौके से पुलिस ने 16 वर्षीय छात्रा का स्कूल ड्रेश में शव बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित तनुज पासवान पुत्र बनवारी लाल निवासी बल्लीवाला चौक आपोजिट मयूर हास्पिटल ने बताया कि वर्ष 2020 में फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती गोरखपुर क्षेत्र की आकांक्षा से हुई। इसके बाद वे दोनों मिलने लगे और उनकी गहरी दोस्ती हो गई। आरोपित ने बताया कि वह किशोरी से प्यार करने लगा, लेकिन किशोरी उसके अलावा अन्य युवकों से भी मिलना-जुलना करती थी। जो कि उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो सका।

उसने कई बार किशोरी को समझाया, लेकिन उसने कि वह अपनी जिंदगी से फैसले खुद लेगी और उसका जो मल करेगा वह करेगी। इस पर युवक परेशान हो गया। दोनों के बीच की अनबन को ठीक करने के लिए बुधवार को सुबह किशोरी ने ही युवक को फोन कर मिलने बुलाया। युवक ने बताया कि उसे पता था कि किशोरी अब उसके साथ नहीं रहेगी, जिस पर वह घर से एक धारदार चापड़ अपने बैग में रखकर लाया। प्रेमनगर सब्जी मंडी पर मिला और बात करते-करते विंग नंबर-7 की ओर चले गए। जहां उन दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपित किशोरी को सड़क से कुछ दूर झाड़ि‍यों में ले गया। वहां उसने अपने बैग से धारदार चापड़ निकालकर उसका गला काट दिया और चापड़ भी झाड़ि‍यों में फेंक दिया। घटना के बाद वह सीधा कोर्ट पहुंचा और हत्या की बात कबूल ली।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version