नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डॉक्टरों की आपत्ति के बाद एक वायरल वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें एक रेल कर्मी चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री को CPR देते नजर आ रहे थे। वीडियो में 70 वर्षीय यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर ट्रेन में TTE द्वारा CPR दिया गया था, जिसे रेल मंत्रालय ने ‘लाइफ सेवर’ बताते हुए ट्वीट किया था।

हालांकि, डॉक्टरों ने CPR देने के तरीके पर सवाल उठाए थे, खासकर चेस्ट कम्प्रेशन की तकनीक को लेकर, जिससे पसलियां टूटने और सांस लेने में कठिनाई होने की संभावना जताई गई। इसके बाद मंत्री ने वीडियो हटा लिया। घटना आम्रपाली एक्सप्रेस की थी, जिसमें यात्री को छपरा के अस्पताल भेजा गया था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version