पिछले एक सप्ताह के दौरान 100 से अधिक विमानों को सोशल मीडिया पर बम धमकी मिली हैं, हालांकि जांच में ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की धमकियों ने न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाई है, बल्कि यात्रियों और एयरलाइंस कंपनियों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई हैं। इस समस्या के बीच केंद्र सरकार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के अधिकारियों संग बैठक कर कड़ी चेतावनी दी और अफवाहों को रोकने में असफल रहने पर सवाल उठाए।

एक्स और मेटा को चेतावनी
देशभर की एयरलाइंस कंपनियों को प्रतिदिन 3 से अधिक बम धमकियां मिल रही हैं, जिससे कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इन धमकियों के बीच, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक्स (X) और मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को कड़ी फटकार लगाई। संयुक्त सचिव संकेत एस. भोंडवे ने इन प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थिति को “अपराध को बढ़ावा देने” जैसी गंभीर बताया।

मंगलवार को मिली 30 फर्जी धमकियां
बीते कुछ दिनों में 120 से अधिक फ्लाइटों को बम की धमकी मिल चुकी हैं। मंगलवार को भी इंडिगो, विस्तारा, और एयर इंडिया की 30 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिलीं। हालांकि ये सभी धमकियां फर्जी निकलीं, जिससे फ्लाइट्स को कई घंटों की देरी का सामना करना पड़ा। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किए बिना इस स्थिति से निपटने के प्रयास कर रही है। उन्होंने धमकियां फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, जिसमें नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है, की चेतावनी दी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version